सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
धामपुर। क्षेत्र के एक गांव मे दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक युवक व उसके भाइयो को बलात्कार के झूठे केस मे फ़साने की धमकी देने का मामले सामने आया है, ग्राम प्रधान द्वारा धमकी देने की ऑडियो भी वायरल हो रही है। जिसको लेकर पीड़ित युवक अपने परिवार संग गांव से पलायन करने को मजबूर है, पीड़ित ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार धामपुर क्षेत्र के गांव रामठेरा निवासी सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह ने धामपुर थाने मे एक शकायती पत्र देते हुए उसमे बताया की ग्राम रामठेरा का वर्तमान ग्राम प्रधान देवराज सिंह उर्फ़ सोनू पीड़ित व उसके परिवार से चुनावी रंजिश रखता है। पीड़ित का आरोप है, ग्राम प्रधान के भाई नृपेन्द्र कुमार उर्फ़ मोनू ने लगभग दो वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ मारपीट की थी। जिसकी गवाही पीड़ित के पिता अमर सिंह ने आरोपी के खिलाफ धामपुर सीओ ऑफिस मे दी थी। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पीड़ित को कॉल पर धमकी देते हुए कहा की उसके पिता ने गवाही देकर अच्छा नही किया अब वह किसी महिला को पैसे देकर तुझे व तेरे भाइयो को बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फसाकर जेल मे बन्द करवा दूंगा पीड़ित ने शिकायती पत्र मे बताया की ग्राम प्रधान द्वारा रंगदारी और अन्य कई गंभीर मामलो मे भी फ़साने और पीड़ित का घर उजाड़ने की भी धमकी दी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया की ग्राम प्रधान द्वारा दी गई धमकी के बाद उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। और झूठे मुकदमे के डर से गांव से पलायन करने को मजबूर है, पीड़ित का आरोप है की उसने 28 दिसंबर को धामपुर थाने मे तहरीर दी थी लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नही हुई। वही ग्राम प्रधान ने कहा की मेने गुस्से मे आकर अपशब्द बोले है, उधर थाना प्रभारी धामपुर का कहना है, की तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच चल रही है। जांच मे जो भी तथ्य सामने आयंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।