सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
शेरकोट। पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला बकरकसाबान निवासी कमरुद्दीन और मोहल्ला हकीमान निवासी मोहम्मद इमरान ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ला मंझोली निवासी इलियास, सितारा, अयान, शबाना ने उन्हें विदेश भेजने के नाम पर करीब छह लाख रुपये लिए और फर्जी वीजा थमा दिया।जब उन्होंने आरोपियों से दी गई रकम वापिस मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। आरोपी अब उन्हें जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि पीड़ितों ने उक्त आरोपियों के साथ ही अफजलगढ़ निवासी शरीफ और नईम को भी एक लाख तीस हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद इलियास, सितारा, अयान, शबाना शेख, शरीफ अहमद और नईम अहमद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।