जनपद रामपुर:-
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार हर पात्र के घर राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही सरकार राशन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं। ऐसे में अब पात्रों का यह कार्य हैं कि वो डिपो होल्डर से पूरा राशन लें। कोई भी कार्ड धारक किसी भी कीमत पर एक ग्राम कम राशन न लें। कृष्णा विहार स्थित रामपुर सेवक कार्यालय पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पात्रों को राशन कार्ड वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कार्ड धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को सरकार की ओर से प्रति यूनिट पांच किलोग्राम अनाज दिया जा रहा हैं लेकिन यह जिम्मेदारी कार्ड धारकों की हैं कि वह डिपो से एक ग्राम भी राशन कम न लें। यदि कोई कम राशन दे तो कार्ड धारक अंगूठा लगाने से इंकार कर दें। कहा कि आज भाजपा के सशक्त नेतृत्व के जरिए यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी हैं कि गरीबों के हक पर किसी भी प्रकार की डकैती न पड़ने पाए। गरीबों के अधिकार केवल उनकी जीविका का साधन नहीं, बल्कि उनकी गरिमा और आत्मनिर्भरता का आधार भी हैं। सरकारी योजनाओं, सामाजिक न्याय और कल्याणकारी प्रयासों का उद्देश्य गरीबों को उनके हिस्से का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चैहान भी उपस्थित रहे।