रामपुर को टीबी मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे जनपद में टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को स्वेच्छा से गोद लें तथा अपने अधीनस्थों को भी टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें। देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने व टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को रोगमुक्त करने लिए सरकार विभिन्न उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही टीबी उन्मूलन मुहिम के तहत निरूक्षय मित्र बनाये जा रहे हैं, जिसमें आमजन और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपनी भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। निःक्षय मित्र बनने के लिए जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में फार्म उपलब्ध है