जनपद रामपुर:-
सर्द हवाओं के बीच निरीक्षण करने पहुंचे व्यवस्थाएं परखी
रामपुर।एसपी ने देर-रात बिलासपुर कोतवाली व हाईवे स्थित भोट थाने का निरीक्षण कर और पुलिस की रात्रि गश्त से लेकर अन्य व्यवस्थाएं बारिकी से परखी।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक के साथ सबसे पहले सोमवार की रात साढ़े दस बजे हाईवे स्थित थाना भोट पहुंचें इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, फ्लाईसीट आदि उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्ठियों को चेक किया इसके पश्चात उन्होंने थाने में बनें बेरंग, मालखाना,कम्प्यूटर रूम, भोजनालय,आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क,साफ सफाई आदि व्यवस्था को परखा।इसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वही इसके बाद एसपी स्थानीय कोतवाली पहुंच गए और पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के साथ थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर पैदल गश्त की।इस मौकें पर कस्बा चौकी इंचार्ज ललित कुमार आदि मौजूद रहे।