बिलासपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत,दो अन्य घायल


 

जनपद रामपुर:-

बिलासपुर।दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।इस दौरान पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी की उपचार को जाते समय मौत हो गई।मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।तहसील क्षेत्र के महुनागर गांव निवासी हबीब अहमद निजी कार्य के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।इसके अलावा वह पूर्व में ग्राम पंचायत अधिकारी भी रह चुके थे।घटना बीते रविवार की देर शाम की बताई जा रही है।बताया जाता है कि वह अपनी बाइक द्वारा नगर से वापस घर लौट रहे थे।इसी बीच रास्ते में हाईवे स्थित गांव मुल्लाखेड़ा के निकट अचानक सामने से आ रही एक अन्य बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को सूचित कर आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया।लेकिन, यहां पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी की हालत नाजुक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि इलाज को लेकर जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।परिवार में हुई अचानक मौत से शोक की लहर दौड़ गई। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायल हबीब अहमद की मुरादाबाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि घायल हिम्मत और धर्म सिंह का उपचार जारी है।कहा कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है,तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!