जनपद रामपुर:-
बलरामपुर से चल रहा था वांछित, लखनऊ एसटीएफ, बरेली फील्ड यूनिट व रामपुर पुलिस संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
रामपुर।बलरामपुर से वांछित पचास हजार रुपए का इनामी गौकश बदमाश जुबैर पुलिस मुठभेड़ में सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया है।लखनऊ एसटीएफ,बरेली फील्ड यूनिट व रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने द्वारा हुई मुठभेड़ में दबोचा गया।ज्ञात हो कि ज़ुबैर पर थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर में गोवध निवारण अधिनियम और ग्यारह पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कुल चौदह मामले दर्ज हैं।उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। एसटीएफ और थाना शहजादनगर पुलिस की टीम ने शहजादनगर क्षेत्र में घूम रहे ज़ुबैर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया,बताया जाता है कि ज़ुबैर ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की।जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचें अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल बदमाश शातिर अपराधी है,और उस पर गोवध आदि के कई मामले दर्ज हैं, पुलिस ने इस पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था,जिसे लखनऊ एसटीएफ, बरेली फील्ड यूनिट व रामपुर पुलिस संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा है।