24 मई को आयोजित होगी बरेली में मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप


*24 मई को आयोजित होगी बरेली में मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप*

दिनांक 12/1/2025 को कोहाडापीर स्थित बाबा हेल्थ क्लब में उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोशिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ नजमुल नबी अमरोहा महासचिव अल्ताफ हुसैन नोएडा रहे बरेली में आगामी 24 मई 2025 को मिस्टर बरेली एवं मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियंस शिफ का आयोजन होगा जो कि संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगी जिसमें खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से प्रोत्साहित किया जाएगा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी को निमंत्रण दिया जाएगा प्रतियोगिता 9 प्रति भार वर्ग में आयोजित होगी जिसमें फाइनल राउंड में जो खिलाड़ी आएंगे उनको नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जगह-जगह शहर में होर्डिग लगाए जाएंगे और बरेली के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी होगा प्रतियोगिता कराने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी बांटी गई इस दौरान विपिन भारद्वाज बाबा सेक्रेटरी ईस्टर्न बॉडी बिल्डिंग जिला प्रेसिडेंट परवेज मियां कार्यक्रम संयोजक सलीम अख्तर, राकेश मामा जी ,नवनीत गुप्ता, शिबू, श्याम पंडित जी एडवोकेट, दीपेश सक्सेना, पाठक जी ,असीम सकलेनी ,ताहिर , तनवीर, नदीम, तमाम बरेली के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!