जनपद रामपुर
संवाददाता नृत्य समाचार
भारतीय किसान यूनियन तोमर के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ डीएफओ ऑफिस पहुंचे रामपुर के नए डीएफओ राडोप कुमार जी का अपने पदाधिकारी के साथ स्वागत किया व जिले में चल रही समस्याओं के बारे में वार्ता की और किसानों का शोषण व कालाबाजारी कर रहा वन विभाग रामपुर उसके बारे में बातचीत हुई हमारे नए डीएफओ साहब ने असबासन दिया कि जिले में चल रही समस्याओं का समाधान हम जल्दी करेंगे वह किसानों व मजदूरों का शोषण हम किसी हाल में नहीं होने देंगे हम व किसान मिलकर रामपुर को हरा भरा करेंगे बन विभाग में चल रही कालाबाजारी को भी खत्म करेंगे अब हर वन विभाग का कर्मचारी ईमानदारी और अपनी प्रतिनिष्ठा से काम से काम करेंगे और हमें आज असवासन मिला कि हम जल्द से जल्द हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे
हमें उम्मीद है हमारे डीएफओ किसानों का साथ देंगे
मीटिंग में वरिष्ठ प्रदेश संजोर अली पाशा, नगर उपाध्यक्ष नसीम मियां ,शाहबाज मियां ,हाजी रहमान अली ,गुड्डू खान ,जुनैद खान, सुहेल पाशा ,समीर खान, जुल्फिकार बार्शी आदि किसान उपस्थित रहे