देशी शराब की खुलेआम हो रही ओवररेटिंग, अवैध रूप से सुबह पांच बजे से कर रहे बिक्री


जनपद बरेली :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

बरेली:- देशी शराब की खुलेआम ओवर रेटिंग की जा रही है। अवैध रूप से शराब की बिक्री कर दुकान के सेल्समैन ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। सेल्समैन सुबह पांच से ही शराब की बिक्री शुरू कर देते है। जिससे सुबह टहलने जाने वाले स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि नियम अनुसार दुकान खोलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का है। आपको बता दें कि बदायूं रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पटेल बिहार जोकि हरीश कुमार के नाम है। जिसकी शॉप आईडी 5732 है। उस दुकान के बाहर बने एक कमरे से खुलेआम सुबह 5:00 बजे से शराब की बिक्री की जाती है। ₹75 में बेचा जाने वाला क्वार्टर ग्राहकों को ₹100 में दिया जाता है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर कार्यरत सेल्समैन बबलू और नंदू अवैध रूप से भारी संख्या में क्वार्टरो को दुकान बाहर निकालकर दुकान के बाहर बने एक छोटे से कमरे में रख लेते हैं। जिनको दुकान बंद होने के बाद और खुलने से पहले अधिक दामों पर बेचते हैं। दुकान मालिक भी इस पर आपत्ति इसलिए नहीं जताते कि उनकी बिक्री बढ़ती है। वही जानकारी के अनुसार यह देसी शराब की दुकान चड्ढा ग्रुप की बताई जाती है।

स्थानीय सूत्रों कि माने तो इस पूरे खेल में स्थानीय पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। इसके बदले उनको सुविधा शुल्क दिया जाता है। इसके बाद सेल्समैन बेखौफ होकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हैं।

सुबह से ही शुरू हो जाती है बेचने और पिलाने की व्यवस्था

शराब को बेचने और पिलाने का यह खेल सुबह पांच ही शुरू हो जाता है। जबकि नियम अनुसार दुकान खोलकर शराब बिक्री करने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का है। लेकिन दुकान रसूखदार ग्रुप की होने के चलते सेल्समैन बेखौफ होकर सुबह से ही हुआ शराब खरीदने और पीने वालों का जमघट लगवा लेते हैं। सुबह पांच बजे से ही शराब बेचने के साथ ही पिलवाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!