जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर:- जिला रामपुर के बिलासपुर तहसील के गांव कुर्थिया मे रोड के किनारे बनी नालियों एवं शौचालय से निकलने वाले गंदे पानी का जमाव सड़कों पर हो रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि गली में चारों तरफ गंदगी फैली रहती है। गंदे पानी का भराव सड़कों पर होने से यहां से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं गंदे पानी की बदबू से आसपास के निवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से लगातार ग्राम प्रधान और सचिव को अवगत कराने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हाे पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है । लोगों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मचारी आता ही नहीं है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है
गांव की अधिकांश नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं, इनमें जमे गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाें का भी डर सताने लगा है।
ग्राम प्रधान और सचिव तथा सफाई कर्मचारी तीनों मिलकर सरकार की नीति भारत स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं
गांव की लोगों का आरोप है कि सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी हकीकत में अधिकारियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोगों की शिकायत पर ग्राम पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के कारण हालात दिनोंदिन और भी बदतर होते जा रहे हैं।
सार्वजनिक साफ-सफाई एवं बुनियादी सुविधाओं की सेवा को लेकर ग्राम पंचायत कुर्थिया अक्सर विवादों में रहती है। गांव में अधूरी बनी नालियों के कारण सड़कों पर गंदे पानी के जमा हो जाने तथा गंदा पानी गाड़ी के टायरों से उछलकर लोगों पर पड़ने से आए दिन विवाद की स्थितियां यहां पर बन रही हैं।
सड़क पर फैले नाली के पानी को पार कर महिलाओं को मंदिर जाना मुश्किल हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में यहां से पैदल निकलने में लोग हिचकिचाते हैं लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव व सफाई कर्मियों को कोई लेना देना नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर जल्दी ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो समस्त ग्रामवासी सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे!