झूठा बयान देने वाले उस्मान उर्फ बब्लू और पत्रकार को बीस लाख की मानहानि का नोटिस


जनपद रामपुर :-👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

 

👉*आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजा मानहानि का नोटिस*

👉जिला रामपुर में कुछ रोज़ पूर्व बारिश के कारण रामपुर में हुए जल भराव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर रामपुर की आवाम से यह कहते हुए माफ़ी मांगी थी कि हम रामपुर को अच्छा चेयरमैन नही दे पाए इसके बाद उस्मान उर्फ़ बबलू नाम के व्यक्ति ने एक न्यूज़ पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए फ़ैसल लाला पर कई अपमानजनक बाते कहीं जिसके बाद फ़ैसल लाला ने अपने ख़िलाफ़ झूठा व अपमानजनक बयान देने वाले उस्मान उर्फ़ बब्लू और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ख़बर पोस्ट करने वाले पत्रकार उबैद खां को अपने अधिवक्ता ज़ुल्फ़ेंकार अली तुर्क के माध्यम से बीस लाख रूपए की मानहानि का नोटिस भेजा है नोटिस में कहा गया है कि फेसबुक एवं यूट्यूब पर देखा एक व्यक्ति जिसका नाम उस्मान उर्फ़ बब्लू ग्राम जुठिया का रहना वाला है उसने ने एक नीजी यूट्यूब पोर्टल जोकि U.K TV नाम से यूट्यूब और फ़ेसबुक पर है जिसके मालिक का नाम उबैद खां है को इंटरव्यू दिया और उस झूठे इंटरव्यू को दोनों ने मिलकर साज़िश के तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया उपरोक्त इंटरव्यू में मेरी पारिवारिक दादा इलाही सम्पत्ति है जिस पर मेरा परिवार वर्षों से काबिज़ है। मेरे पास ज़मीन के वैध अभिलेख मौजूद हैं। जिसे लेकर पूर्णतः असत्य और भ्रामक बयान दिया है। उसने यह झूठा दावा किया है कि उक्त सम्पत्ति वक्फ बोर्ड की है, जबकि वस्तुतः वह सम्पत्ति मेरे पूर्वजों की निजी संपत्ति है, जोकि ज़ेडए होने के साथ साथ 143 एक्ट में भी पास है दशकों से हमारे कब्जे एवं अधिकार में है।

 

👉नोटिस में यह भी कहा गया है कि उक्त व्यक्तियो द्वारा जानबूझकर दुर्भावनावश मेरी छवि को धूमिल करने के लिए यह असत्य, निराधार और अपमानजनक आरोप लगाया गया कि मैंने नगर पालिका अध्यक्ष रामपुर पर दबाव बनाकर नाजायज धन ऐंठने का प्रयास किया है। उक्त व्यक्तियों द्वारा दिया गया यह कथन पूर्णत: अपमानजनक, व्यंग्यात्मक एवं दुर्भावनापूर्ण था, जिसका उद्देश्य मेरी राजनैतिक साख को कमज़ोर करना और जनता की नज़रों में मेरी छवि को गिराना था।

 

👉 उस्मान उर्फ बब्लू और उबैद पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर इस प्रकार की झूठी और अपमानजनक जानकारी फैलाना मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने की साज़िश है। उसके इस झूठे बयान से मेरी और मेरे परिवार की छवि समाज में धूमिल हुई है, जिससे मुझे मानसिक कष्ट और सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा है।

 

👉फ़ैसल लाला ने अपने अधिवक्ता ज़ुल्फ़ेंकर अली तुर्क के माध्यम से उस्मान उर्फ़ बब्लू और पत्रकार उबैद खां को बीस लाख रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है और जिसमें सात दिवस के अंदर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने और बयान को हटाने के लिए कहा गया है यदि उपरोक्त व्यक्तियों ने माफ़ी नही मांगी तो आदालत में वाद दायर किया जाएगा जिसका हर्जाना भी दोनों से वसूला जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!