हॉउस टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में फ़ैसल लाला ने मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


जनपद रामपुर:-👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह 🙏

रामपुर:-*जन प्रतिनिधियों, सभासदों और आम नागरिकों की सहभागिता से टैक्स वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाए साथ ही जन सुनवाई का आयोजन कर जनता की राय भी ली जाए : फ़ैसल लाला*

 

रामपुर नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला ने एक ज्ञापन मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में रामपुर नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है, जो आम जनता पर एक अतिरिक्त आर्थिक बोझ के रूप में सामने आ रही है। यह वृद्धि बिना किसी पूर्व सूचना, जनसुनवाई अथवा जन सहमति के की गई है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के भी विरुद्ध है।

 

फ़ैसल लाला ने कहा इस समय पहले से ही आम जनता महंगाई, बेरोज़गारी और अन्य आर्थिक समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में टैक्स में की गई यह वृद्धि न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि जनविरोधी भी है। जनता में इस निर्णय को लेकर अत्यधिक असंतोष व्याप्त है।

फ़ैसल लाला ने मंडल आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि रामपुर नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोका जाए तथा जन प्रतिनिधियों, सभासदों और आम नागरिकों की सहभागिता से इस विषय पर पुनर्विचार किया जाए साथ ही एक जन सुनवाई का आयोजन कर जनता की राय भी ली जाए।

फ़ैसल लाला ने मंडल आयुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि आप जनता की पीड़ा को समझते हुए इस सम्बंध में अपने स्तर से कोई ठोस निर्देश दे ताकि जनता को राहत मिल सके। मंडल आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्रता के साथ मामले की जांच कराकर जनहित में उचित कार्यवाही की जाएगी

इस मौक़े पर आप ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान, मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, ज़िला सचिव आलमगीर मौजूद रहे।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!