गांव वालों ने चोर समझ कर पकड़ा प्रेमी युगल को


जनपद रामपुर :-👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

रामपुर,– 👉 जिला रामपुर के अज़ीमनगर थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक और युवती को देर रात रास्ते में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोर समझकर शोर मचाया और जब असलियत सामने आई,आसपास के लोग जुटने लगे तो गांव में पंचायत बैठी और दोनों की शादी कराई गई।

यह घटना करनपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 12 बजे गांव वालों ने एक युवक-युवती रास्ते में देखा दोनों को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ा और पूछताछ की। जब यह साफ हुआ युवक युवती से मिलने आया था मामला बड़ा तो युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। फिर युवक के परिजनों को भी बुलाया गया और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत हुई।

पंचायत में तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाए। गुरुवार को मुरसेना स्थित एक मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विवाह की रस्म पूरी की गई। शादी के बाद तुरंत ही विदाई भी कर दी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!