घरेलू विवाद के चलते अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमाया,


जनपद रामपुर 👁👁

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी ⚡

संपादक डीके सिंह🙏

👉रामपुर जिले के थाना अजीमनगर क्षेत्र के करनपुर गांव से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमाया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और युवक संजू के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।

 

क्या है मामला?

मिलकखानम थाना क्षेत्र के गांव शादीनगर हजीरा निवासी शिवचरन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी 11 दिसंबर 2023 को करनपुर निवासी संजू से हुई थी। लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की जा रही थी।

 

परिजनों का आरोप है कि जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच 19 जुलाई को घरेलू झगड़े के बाद संजू ने हदें पार करते हुए अपने आठ माह के बेटे को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया।

 

पुलिस की प्रतिक्रिया:

मिलकखानम थाने की प्रभारी निरीक्षक निशा खटाना ने बताया कि शिकायत और प्राथमिक जांच के आधार पर युवक संजू का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। हालांकि पीड़िता की ओर से अभी तक दहेज उत्पीड़न या अन्य गंभीर धाराओं में कोई विधिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!