जनपद रामपुर :-🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁
प्रधान संपादक डीके सिंह🇮🇳🙏🇮🇳
*जनपद रामपुर के 35989 राशनकार्ड धारकों का 17 मानकों के आधार पर किया जायेगा सत्यापन।*
*सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में खंडविकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नामित।*
जनपद रामपुर में अंत्योदय योजना का लाभ ले रहे सभी अपात्रों को सूची से बाहर करने और पात्र लाभार्थियों को जोड़़कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड व नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन हेतु अधिकारियों व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉकवार खंड विकास अधिकारी और नगरवार अधिशासी अधिकारी को राशन कार्ड सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित राशनकार्ड धारकों/यूनिटों के सत्यापन का कार्य 31 अगस्त, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 35989 ऐसे राशनकार्ड धारक हैं, जो संभावित अपात्र की सूची में आते हैं और जिनका सत्यापन ब्लॉकवार, नगर पालिका वार व उचित दर दुकानवार कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि यह सत्यापन 17 प्रकार के मानकों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें 02 लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवार, 03 लाख रुपये से अधिक आय वाले परिवार, विभिन्न प्रकार के चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार, 25 लाख रुपये सालाना से अधिक जीएसटी देने वाले परिवार व 05 एकड़ से अधिक भूमि के कारण किसान सम्मान निधि लेने वाले परिवार सहित कुछ अन्य बिंदु सम्मिलित हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब राशन कार्ड धारकों के सत्यापन के लिए उपलब्ध आंकड़ों में राशनकार्ड नम्बर के साथ ही संबंधित कार्डधारक का मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिससे सत्यापन का कार्य आसानी से किया जा सकेगा।