रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में छह लोगों को घायल करने वाले गीदड़ को पकड़ने के लिए वन विभाग सक्रिय हो गया है।
मंगलवार को वन विभाग की टीम ने हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क के आसपास जंगल में गीदड़ की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। टीम ने बताया कि उनकी कॉम्बिंग और सर्चिग पूरे दिन जारी रहेगी।
बीते कुछ दिनों में नगर के नैनीताल हाईवे पर भाखड़ा डैम के पास ,अंबेडकर पार्क , और पुरानी तहसील रोड व सिनेमा रोड पर गीदड़ ने हमला किया था। इन जगहों पर गीदड़ के हमले से कुछ लोग घायल हो गए थे।
कुछ हमलों की घटनाएं नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। इसके बाद न केवल पार्क में आने वाले नागरिकों में, बल्कि नगर के भीतर रहने वाले निवासियों में भी दहशत का माहौल बन गया। लोगों के अनुसार, यह गीदड़ पीछे से चुपचाप हमला करता था और काटकर भाग जाता था।
नगरवासियों ने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।
डांडिया वन क्षेत्र बिलासपुर के रेंजर अमित कुमार ने कहा नगर में गीदड़ के आने और काटने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम गठित कर गीदड़ को पकड़ने के लिए मंगलवार को वन दरोगा अखिलेश चंदोला के नेतृत्व में बीट प्रभारी के के शर्मा व अन्य कर्मचारियों की टीम ने नगर व अंबेडकर पार्क के आसपास गीदड़ के छिपने की हर संभावित जगह को तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिला। तलाशी अभियान जारी है
आरक्षित डंडिया वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने नगर वासियों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण साथ रखें। और कहा कि उनकी टीम पूरे दिन लगी रहेगी और गीदड़ को दिखते ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भयभीत न होने और टीम का सहयोग करने का आग्रह किया।

