जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
👉रामपुर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 25 के अनुसरण जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफीसर अजय कुमार द्विवेदी ने संसदीय/विधानसभा क्षेत्र में स्थापित मतदेय स्थलों को भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरान्त प्रकाशित की गई।
उन्होंने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 7-रामपुर समाविष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 34 स्वार में मतदान केन्द्र 192 मतदेय स्थल 380, 35-चमरौआ में मतदान केन्द्र 210 मतदेय स्थल 373, 36-बिलासपुर में मतदान केन्द्र 268 मतदेय स्थल 432, 37-रामपुर में मतदान केन्द्र 173 मतदेय स्थल 473 एवं 38-मिलक (अ0जा0) में मतदान केन्द्र 257 व मतदेय स्थल 456 सहित जनपद में कुल 1100 मतदान केन्द्र व 2114 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों की सूची जनसामान्य के अवलोकन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट Rampur.nic.in/deo-portal पर उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नये मतदेय स्थलों की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए तथा निर्वाचन क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

