जनपद रामपुर 🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
👉बिलासपुर में रविवार दोपहर एक लगभग 6 फुट लंबे कोबरा सांप ने एक गांव के रास्ते को डेढ़ से दो घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। इससे यातायात बाधित रहा और सड़क के दोनों ओर राहगीर व वाहन चालक फंसे रहे।घटना की सूचना के बावजूद वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। यह घटना मुल्लाखेड़ा गांव से भटपुरा तारन और अन्य गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर पिपलिया गोपाल गांव के पास हुई। वहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर कोबरा सांप को देखा,
सांप के सड़क पर फुंफकारने के कारण किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे हटाने की कोशिश की जाए। मुल्लाखेड़ा और भटपुरा गांवों के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोबरा सांप लगभग 6 फुट लंबा था। यह किसी को भी सड़क पार नहीं करने दे रहा था। पैदल और साइकिल सवार लोग तो खेतों से होकर निकल गए, लेकिन बाइक और चार पहिया वाहन चालकों को करीब डेढ़ से दो घंटे तक सड़क पर रुकना पड़ा। जैसे ही कोई वाहन चालक निकलने की कोशिश करता, सांप फुंफकारने लगता था।
अंततः, सांप स्वयं ही सड़क पार कर दूसरे खेत में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में सांप की तस्वीरें और वीडियो भी कैद कर लिए।

