शिव कथा का निमंत्रण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वीकार


नित्य समाचार👁👁

जिला नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित होने जा रही शिव कथा को लेकर नगर में व्यापक आध्यात्मिक उत्साह का वातावरण है। यह भव्य आयोजन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) के तत्वावधान में दिनांक 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।

संस्थान के प्रचारक स्वामी उमेशानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पावन शिव कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक, एम.बी. कॉलेज ग्राउंड, हल्द्वानी में संपन्न होगी। कथा का सजीव एवं प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण प्रख्यात कथा वाचक डॉ. सर्वेश्वर जी द्वारा किया जाएगा।

डॉ. सर्वेश्वर जी ने आईआईटी दिल्ली से केमिस्ट्री विषय में पीएचडी की है तथा वे बी.एससी. एवं एम.एससी. में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। उनकी कथा की विशेष पहचान यह है कि वे वैज्ञानिक तथ्यों एवं आध्यात्मिक सिद्धांतों के समन्वय से शिव तत्व को सरल, तार्किक एवं आधुनिक संदर्भों में प्रस्तुत करते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने इस शिव कथा आयोजन की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक चेतना, नैतिक मूल्य एवं वैज्ञानिक दृष्टि को बल मिलता है।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित यह शिव कथा सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरण एवं सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल है। आयोजन को लेकर हल्द्वानी शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!