Lko Big Breaking
नित्य समाचार👁👁
राजधानी लखनऊ के KGMU ने रचा इतिहास बच्ची के चेहरे पर दिखी खुशी!!
डॉक्टरों की टीम को बधाई माता-पिता की आँखों में खुशी!!
लखनऊ के KGMU ने 3 साल की बच्ची का सफल ऑपरेशन कर नया जीवन दिया!!
बच्ची के सिर में धंसी रिवॉल्वर की गोली को डॉक्टरों ने निकाल दिया!!
गंभीर हालत में बच्ची को परिजन KGMU लेकर आए थे!!
सिटी स्कैन में सामने आया कि बुलेट सिर में घूम रही थी!!
अधिक खून बहने से बच्ची बेहोशी की हालत में थी!!
डॉक्टरों ने नीडल डालकर बुलेट की लोकेशन की जांच की साढ़े चार घंटे चला बेहद जटिल ऑपरेशन!!
सफल सर्जरी के बाद बच्ची की हालत में बड़ा सुधार!!

