प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा ने कहा कि हम किसी हाल में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे


किसान  यूनियन तोमर के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा के आवास पर एकत्रित हुए और सभी किसान नेताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए अपनी समस्याएं बताईं  वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा ने कहा कि हम किसी हाल में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे तहसील बा कृषि विभाग पूर्ति विभाग जिला अस्पताल में किसान व पब्लिक का उत्पीड़न हो रहा है यदि तहसीलों में किसी कार्य को करने कोई भी व्यक्ति जाता है किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है तहसील सदर में तहसील मिलक में तहसील बिलासपुर में बड़े पैमाने किसानों का उत्पीड़न होना जिसकी शिकायत हम उप जिलाधिकारी महोदय को देंगे व्हाट्सएप के जरिए हम अपने जिला अधिकारी से बात करेंगे  भ्रष्टा अधिकारी जिले व तहसीलों पर काम कर रहे हैं चाहे वह वन विभाग हो या विकास भवन के अधिकारी उन सबके नाम व पद के हिसाब से शिकायत की  जाएगी उनके नाम वरिष्ठ प्रदेशउपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा अपने जिला अधिकारी को व्हाट्सएप के जरिए देंगे और उम्मीद करते हैं क्या हमारी शिकायतों का समाधान समय रहते कराया जाएगा जिलाधिकारी से मुलाकात करने के समय लेकर बैठकर भी शिकायतें दी जाएगी बन विभाग माफियाओं का साथ दे रहा है बिलासपुर से मिलक मार्ग कोठा जागीर पर 15 से 16 पेड़ कटे गए ना तो ठेकेदार के खिलाफ कोई f.i.r हुई ना कोई f.i.r बीट इंचार्ज पर हुई वन विभाग हाथ पैर हाथ रखकर बैठा है वन विभाग के जिला अधिकारी की मिली भगत ‌ से सारे कार्य को अंजाम दिया जा रहा है किसान अपनी नाराजगी दिखाते हुए वन विभाग केि पुतले जलाएंगे इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी कुछ समय पहले हमने 7 दिन का समय दिया था वह पूरा हो गया उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला वन विभाग मुंह में दही जमाई बैठा है अब बड़े आंदोलन होंगे जय जवान जय किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर जिंदाबाद शिकायतकर्ता इस्लाम नवी हाजी रहमान अयूब का प्रधान भूपेंद्र मौर्य साजिद अली सुहेल पक्ष मोहम्मद आरिफ पक्ष जयराम मोरिया जगदीश सागर यदि लोग मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!