यूपी की योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का बड़ा बयान-
‘आरक्षण हटा तो एनडीए से अलग होंगे’
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व अपना दल(सोनेलाल) के नेता हैं आशीष पटेल पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-JCB की टक्कर में 7 लोगों की मौत.. जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस की हत्या.
धनंजय सिंह जेल में हैं, उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी BSP से प्रत्याशी हैं.
उत्तर प्रदेश-
अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- पार्टी जो आदेश देगी वह करूँगा,CEC में तय होगा लखनऊ
माफिया डॉन अबू सलेम और उसकी पत्नी समीरा जुमानी फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी करार!
परवेज आलम को भी CBI कोर्ट ने दोषी माना।
लखनऊ की CBI के विशेष न्यायाधीश विजेश कुमार ने परवेज आलम की अर्जी खारिज कर दी और उसे जेल भेज दिया गया।
डॉन की पत्नी समीरा करीब 25 साल से हैं फरार। *कानपुर में लोडर पलटने से तीन की मौत*
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र सनिगवा इलाके में हुआ बड़ा हादसा ।
ओवरलोड होने की वजह से पलट गया लोडर ,क्षमता से अधिक लोग लोडर में सवार थे ।
3 की मौके पर हुई मौत ,दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
जवारा लेकर के फतेहपुर से कानपुर बारा देवी मंदिर आ रहे रहे थे करीब 40 लोग
दो लोडर में लदे थे करीब 40 से ज्यादा लोग
महिलाओ से भरी ओवरलोड लोडर अनियंत्रित होकर पलटी