जगतपुर के समीप ग्राम गहलुईया की जनता पुल न बनने पर वोट बहिष्कार करने पर उतारू  


 

मिलक । रामपुर / तहसील मिलक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगतपुर में पिला खार नदी पर पुल न बनने को लेकर ग्रामीण लोगों में आक्रोश पनप रहा है लगभग काफी समय से पुल की समस्या को लेकर जगतपुर ग्राम पंचायत के आसपास के लोग मंत्री, सांसद , विधायक से कई वार शिकायत कर चुके है। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल नहीं बना गहलुईया ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है सभी नेता पुल बनवाने की बात कह कर चले जाते हैं जब चुनाव नजदीक आता है तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि अबकी बार पिला खार नदी का पुल बनवा देंगे लेकिन आज तक पुल नहीं बनाया गया । पुल नहीं बना इसके विरोध में 19 अप्रैल को पूरी ग्राम पंचायत गहलुईया के लोग वोट बहिष्कार करेंगे ग्रामीणों ने बताया बरसात के मौसम में पिला खार नदी में अधिक पानी आ जाता है जिसके कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं क्योंकि जगतपुर ग्राम पंचायत और गहलुईया ग्राम पंचायत के बीच में पिला खार नदी पड़ती है जिसमें ग्रामीण लोगों का आना-जाना रहता है राहगीरों को भी नदी पार करने में बहुत अधिक समस्या होती है वह जोगीठेर , जगतपुर ,गहलुईया में होकर राजपुरा राठोंडा के लिए निकल जाते है क्योंकि यह सीधी रास्ता राठौडा के लिए जाती है यह पुल बनने से आसपास के लोगों को बहुत राहत मिलेगी लेकिन यह पुल जानबूझकर नहीं बनाया जा रहा है जगतपुर ग्राम पंचायत का पुल पास हो गया है लेकिन उसको कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है यह सरासर हमारे लोगों के साथ गलत किया जा रहा है गहलुईया ग्राम पंचायत के लोग 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार । 17 फरवरी को जगतपुर की जनता ने प्रशासन को चुनौती दी की पुल नहीं तो वोट नहीं वही 18 फरवरी को जगतपुर के समीप गहलुईया ग्राम पंचायत की जनता ने चुनौती दी है कि जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं करेंगे ।इस मौके पर

धर्मेंद्र , ठाकुरदास , राहुल गंगवार , त्रिवेंद्र कुमार , रामदास , पवन , करोड़ी प्रसाद , नत्थू लाल , जयप्रकाश आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!