जिला रामपुर में लोकसभा चुनाव 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 


शांतिपूर्ण तारीक संपन्न हुआ मतदान

 

जिला रामपुर में लोकसभा चुनाव 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

जिले में प्रथम चरण के तहत आज मतदान हुआ। सुबह सबसे पहले मतदान कार्मिकों के द्वारा मॉक पॉल कर ईवीएम प्रक्रिया को जांचा परखा गया। इसके बाद सुबह 7 बजे जिले में 1071 मतदान केंद्रों और 1789 बूथों पर मतदान प्रारंभ हुआ। जिले में कुल 17 लाख 31 हजार 836 मतदाताओं में से 55.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानी कुल 9 लाख 65 हजार 514 मतदाता ही ने अपने घरों से निकलकर अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए वोट किया। जिले में वोटिंग 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुई, जिनमें स्वार, चमरौवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक हैं। सभी विधानसभाओं में से शहर रामपुर विधानसभा का मतदान प्रतिशत लगातार सबसे कम 44.87 प्रतिशत रहा।

विधानसभा वार अगर बात करें तो स्वार- 60.43,

चमरौआ -57.89,

बिलासपुर- 59.35,

रामपुर -44.87 ,

मिलक -58.14

मतदात प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिंदर सिंह ने संवाददाता शन्नू खान को बताया कि सबसे ज्यादा मिलक क्षेत्र के 2,10,528 मतदाताओं और सबसे कम शहर रामपुर के 1,75,893 मतदाता घरों से बाहर निकले।

55.75 प्रतिशत मतदान 6 प्रतियाशियों के लिए किया गया। इनमें भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी, सपा से मोहिबुल्लाह नदवी, बसपा से जीशान खान, माइनोरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से अरशद वारसी और निर्दलीय शिव प्रसाद, महमूद प्राचा की किस्मत आज ईवीएम में दर्ज हो गई। अब इसका परिणाम 4 जून को आएगा।

मालूम हो कि जिले में वर्ष 2022 में उपचुनाव हुआ था। लोकसभा उपचुनाव में 39.02 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की थी। उपचुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 3,67,397 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 3,25,205 वोट मिले थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!