तहसील सदर के पहाड़ी दरवाजा स्थित वांसी भूमि को कब्जा मुक्त कराये प्रशासन उस्मान*


*तहसील सदर के पहाड़ी दरवाजा स्थित वांसी भूमि को कब्जा मुक्त कराये प्रशासन उस्मान*

किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी सदर मोनिका सिंह को सोपा ज्ञापन।

रामपुर बुधवार किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर मोनिका सिंह से मिला और नैनीताल हाईवे से सटे पहाड़ी दरवाजा रकवे के गाटा संख्या 19 जो कि राजस्व अभिलेखों में नॉन जेड ऐ श्रेणी 7 गैर दाखिल काश्तकार बांसी भूमि के रूप में दर्ज है पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जे करके रामपुर विकास प्राधिकरण से लेआउट पास कराए बिना अवैध प्लाटिंग कर दी है और इस पर दर्जनों व्यावसायिक तथा आवासीय भवनों का निर्माण किया जा चुका है रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इन भवनों को ध्वस्त करने के आदेश भी पारित हो चुके हैं और इन सभी भवनों को विकास प्राधिकरण द्वारा सील भी कर दिया गया था लेकिन मिली भगत के चलते न सिर्फ इन भवनों में लगाई गई सील हटा दी गई बल्कि लगातार निर्माण भी हो रहा है उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्दी ही सरकारी जमीन कब्जा मुक्त नहीं कराई गई तो किसान चुप नहीं बैठेंगे विकास प्राधिकरण का पुतला शहर के विभिन्न इलाकों में फूंका जाएगा ज्ञापन देने वालों में इरशाद अली पाशा मोहम्मद फरमान सलमान खान दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!