25 करोड़ की लागत से बने बापू माल की लगभग 400 दुकानें लगभग 10 वर्षो से लगातार बंद


उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस व्यापार मंडल के मुख्य कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी पर हुई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया कि रामपुर नगर का विकास पूर्ण रूप से विकसित कराने के क्रम में 25 करोड़ की लागत से बने बापू माल की लगभग 400 दुकानें पिछले लगभग 10 वर्षो से लगातार बंद

हैं जिसकी बंदी से बेरोजगारी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है और आज तक भी किसी दुकान का किराया नगर पालिका में जमा नहीं हो सका है। साथ ही व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई कि बापू माल में ऊपर की मंजिल की समस्त दुकानें पत्रकार बन्धुओं को आवंटित कर दी जाए। साथ ही बापू माल की नीचे की दुकानें बेरोजगार युवाओं, छोटे व्यापारियों, ठेला चालकों को देकर उनकी रोजी-रोटी सुचारू रूप से चलाने के लिए तुरंत आवंटित करी जाए। और साथ ही समस्त दुकानों का किराया एक हजार रुपये प्रति महीना व एक लाख रुपये एडवांस्ड पगड़ी पर आवंटित लाटरी प्रकिया द्वारा रखा जाना व्यापारी हित व जन हित में बहुत ही आवश्यक है।साथ ही नेहरू इन्टर कॉलेज व शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित शाहबाद गेट पर भूत बंगला की नगर पालिका भूमि पर अवैध कब्जे रुकवाकर व्यापरियों को दुकानें आवंटित करवाई जाए।इस अवसर पर राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता,सुदेश यादव, महफूज हुसैन,पुलकित अग्रवाल, सरदार मंजीत सिंह सिम्पल,सरदार सतपाल सिंह टीटू, ,अब्दुल वासिक,राहुल सैनी, शावेज खान,रचित मांगलिक, विशाल सैनी, दिलशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!