प्राथमिक विद्यालय बेरखेडा में शिक्षिकाएं रहती है अनुपस्थित


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

बिलासपुर:- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में सरकार के सर्व शिक्षा अभियान एवं  सब पड़े सब बड़े की योजना सिर्फ कागजों में ही तेजी से चलती दिखाई दे रही है। ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेरखेड़ा में तैनात शिक्षिकाएं अधिकांश अनुपस्थित रहती या फिर कोई न कोई अवकाश लेकर गांव रहती है। इससे विद्यालय के नौनिहालों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड रहा है।

 

अभिभावकों के मुताबिक अधिकारियो की मिलीभगत से यह शिक्षिकाएं स्कूल से गायब रहती है, साथ ही चोकाने वाली बात यह है यह शिक्षिकाएं आकस्मिक अवकाश लेती है और एक दूसरे के आकस्मिक अवकाश कुछ समय वाद निरस्त कर देती है यह इनके पोर्टल से जानकारी हुई है साथ ही साथ कोई भी शिक्षिका अनुपस्थित होती हे तो वह एक दूसरे के फर्जी हस्ताक्षर अध्यापक उपस्थित रजिस्टर पर करती है

 

अगर विद्यालय मे दोपहर के भोजन की बात करें तो निम्न गुणवत्तापूर्ण ओर बच्चो की सख्या आनलाईन ज्यादा दिखाई जाती है जवकी उपस्थित बच्चों की सख्या कम होती है। इसके अतिरिक्त ओर भी शिकायतें विद्यालय मे देखने को मिल रही। मामले को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह बोहरा ने बताया कि कार्यभार संभाले हुए उन्हें मात्र दो ही महीने हुए हैं, जांच की जा रही है, जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!