जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
👉रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर निवासी दीपक सैनी अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए तथा अपना प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि बीमारी के कारण वे चल-फिरने में असमर्थ हैं, जिसके चलते उन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दीपक सैनी को प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अब तक जनसुनवाई के माध्यम से 06 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल तथा 01 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा चुकी है।
इसी क्रम में नेत्रहीन नन्हेराम, निवासी किरा, तहसील शाहबाद ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या जिलाधिकारी को बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड जारी कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बन जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें अपने हाथों से कार्ड प्रदान किया गया। अब तक जनसुनवाई के माध्यम से 03 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं।
जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए नागरिकों की आवास, पेंशन, पैमाइश सहित अन्य जनसमस्याओं का भी त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

