✍🏼नित्य समाचार👁👁
अयोध्या:
शहर से निकला शौचालयों का मलवा लाकर सरयू में डाल दिया जाता है। हो रहा जमकर वीडियो बायरल
अयोध्या में सरयू आरती घाट के बगल शौचालय से मलवा ला कर
बस अड्डा के सामने सरयू नदी में डाला जा रहा है।
अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने आज यह फोटो और वीडियो जारी कर महापौर एवं नगर आयुक्त से गुहार लगाई है कि वह इस पर ध्यान दें, सरयू को मैला व अपवित्र होने से बचाएं।
मालूम हो कि अभी एक दिन पहले प्रदेश भर के मेयर अयोध्या आये थे नवाचार का आदान प्रदान करने/सीखने..

