
खुले में बिक रही मांस-मछली, एक्ट का हो रहा उल्लंघन
बिलासपुर : शहर में मांस-मछली की करीब 120 दुकानें सड़कों और चौक-चौराहों पर सजी हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि किसी भी दुकान के पास मांस काटने और बेचने का लाइसेंस नहीं है। 2011- 12 से ही किसी भी दुकानदार ने न तो नवीकरण कराया है और न ही लाइसेंस लिया…