पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत
मसवासी l नगर पंचायत मसवासी की मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर गौशाला के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक पोल से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया नगर पंचायत नरपतनगर निवासी दानिश पुत्र इदरीश किसी काम से उत्तराखंड के बाजपुर से वापस लौट कर आ रहा था लेकिन किसी वाहन से बचाने में दानिश की बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर कुछ ही समय में परिजन आ गए और दानिश को उपचार के लिए रामपुर ले जा रहे थे लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।