नई दिल्ली – 2900 अश्लील वीडियो का जखीरा लीक होने के बाद jds सांसद और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रजव्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है उनके खिलाफ़ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है और अगर वह जांच टीम के समक्ष 24 घंटे के अंदर पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया वहीं उनके खिलाफ़ एक और महिला ने दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई यह मामला कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम के द्वारा दायर किया गया था मामला आईपीसी की विभिन्न धारों में दर्ज किया गया है|
ईन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है मुकदमा
ipc की धारा 376
376(2)(N) बार-बार दुष्कर्म करना
ipc 506 आपराधिक धमकी
354 A(1)(2)( संबंध स्थापित करने की मांग करना)
354 B (किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर बल प्रयोग करना)
354(सी)नंगी या अधनंगी तस्वीरें उपलोड करना
आईटी ऐक्ट की विभिन्न धाराएं
जमानंत के लिये आवेदन भी दाखिल
वहीं इसी मुकदमे में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के द्वारा यौन उत्पीड़न के एक मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जहाँ पर शुक्रवार को सुनवाई करनी तय की गई है|