जल-जंगल-जमीन व्यवस्थित रहेंगे मानवजाति का भविष्य उज्ज्वल होगा डी 0 के 0 सिंह


 

इस वर्ष 2024 की गर्मी से सबक लेना चाहिए जल बचे, जंगल बड़े और जमीन पर जगह बनी रहे, तभी धरती पर मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा!दुनिया के सभी देशों को केवल कागजी कार्रवाई के बजाय जल-जंगल-जमीन को बचाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाए रखना चाहिए!बरसात आने वाली है,जल संग्रहण हेतु सरकार को कदम उठाने चाहिए!कुएं,तालाब आदि में बरसात का पानी संग्रिहत हो सके। जमीन में जलस्तर बढ़ाने के लिए लोगों में जागृति फैलाई जाए। जंगल में अगर हरियाली बनी रहे तो जंगल में आग से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। जमीन पर जरूरत के अनुसार संतुलित विकास किया जाए!सड़कों के दोनों ओर पौधारोपण किया जाए, नए-पुराने मकानों में नलकूपों में पानी हमेशा आता रहे, इसके लिए पुनर्भरण की व्यवस्था अनिवार्य कर दी जाए। अगर जल-जंगल-जमीन व्यवस्थित रहेंगे तो मानवजाति का भविष्य उज्ज्वल होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!