जनपद शाहजहांपुर
ब्रेकिंग न्यूज़:- दबंगों ने महिला के घर में घुसकर की तोड़ फोड़। पति को दी जान से मारने की धमकी
।पीड़ित परिवार ने कहा नही मिला न्याय तो थाने के सामने करेंगे आत्म दाह।
खबर :- खबर है यूपी के जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के ग्राम ईंटारोड़ा की जहा लगभग एक दर्जन लोगों ने महिला (रचना सिंह) के घर पर हमला बोल दिया। महिला का कहना है कि लगभग बारह लोग उसके घर में घुस आए और गली गलौज करने लगे जब महिला ने विरोध किया तो उसको गंदी गंदी गालियां देते हुए घर में तोड़फोड़ करने लगे तथा महिला को पीटने की कोशिश की लेकिन महिला अपना बचाव करते हुए कमरे में कैद हो गई। उक्त लोग महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला के पति का कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो कोतवाली गेट सामने आत्मदाह कर लेंगे। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।