रामपुर ब्रेकिंग:-
*थाना भोट,रामपुर पुलिस द्वारा 63 पेटी अवैध मिश्रित शराब कुल 2859 पव्वे, 35 लीटर स्प्रिट , 05 लीटर कैरामल, 01 किग्रा0 यूरिया मय एक गाडी होण्डा सिटी रंग सफेंद न0- यू0के0-06एन-1001 , 389 खाली पव्वे ,3830 ढक्कन , व मिश्रित शराब बनाने के उपकरण*
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय, बिलासपुर के पर्यवेक्षण में थाना भोट,रामपुर पुलिस देखरेख शान्ति व्यवस्था व अवैध शराब की रोकथाम हेतु अभियान मे थाना क्षेत्र मे मामूर थे । मुखविर खास द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम अलीपुर ठेका के मझरा मे एकान्त मकान मे अवैध मिश्रित शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी टीम को सूचित किया गया। आबकारी टीम मय थाना भोट पुलिस के संयुक्त रुप से ग्राम अलीपुर ठेका के मझरा में एकान्त में बने मकान के अन्दर पहुँचे तो 05 व्यक्तियों द्वारा अवैध मिश्रित शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। मौके से भारी मात्रा मे अवैध मिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध मे थाना भोट पर मु0अ0सं0 -86/24 धारा 60(1) /63 आबकारी अधि0 व 272/273/420/467/468/471 भादवि बनाम जगरुप सिह आदि 05 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी
*नोटः- पुलिस अधीक्षक महोदय,रामपुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी ।*