चेकिंग के दौरान बिलासपुर पुलिस ने किया कारसवार बदमाशों को गिरफ्तार


थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कार सं0- UK06BE5814 को रूकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे, पुलिस द्वारा इनका पीछा किया तो उक्त कार सवार चंदेन मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते से डिबडिबा की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में उतर गयी जिसपर कार सवार व्यक्ति गाडी से उतरकर जंगल की ओर भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे, आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी तथा 03 अन्य बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया, *घायल बदमाश का नाम सन्नी उर्फ सानिया उर्फ संदीप चौहान पुत्र तेजपाल निवासी सुभाषनगर डिबडिबा थाना बिलासपुर, रामपुर है और तीन अन्य पकड़े गए बदमाशो के नाम 1. प्रथम पुत्र धीर सिंह पाल निवासी रेलवे कॉलोनी डिबडिबा थाना बिलासपुर रामपुर, 2. बिजेंद्र पुत्र निरंजन पाल निवासी सोढ़ी कॉलोनी थाना बिलासपुर, रामपुर, 3. बाबी पुत्र जमना प्रसाद निवासी मो0 प्रीत विहार थाना रुद्रपुर उधमसिंहनगर, उत्तराखंड है तथा एक व्यक्ति भाग गया जिसका नाम इनके द्वारा सन्नी सरदार पुत्र नामालूम निवासी साम्या लेख थाना रुद्रपुर उधमसिंहनगर, उत्तराखंड बताया गया ।* घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बिलासपुर भेजा गया है । घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास है तथा शेष अन्य बदमाशो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!