*योग दिवस पर महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा*
*कौशाम्बी* महिला पतंजलि योग समिति कौशांबी के तत्वावधान में 21 जून विश्व योगा दिवस के अवसर पर दुर्गा मंदिर पाता प्रांगण में एकत्रित हुई महिलाओं ने योगाभ्यास किया इस कार्यक्रम में महिलाओं ने योग से होने वाले शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को बताया योग कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंझनपुर कस्बे में महिलाओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ योग कार्यक्रम मनाया गया योग में ज़िला प्रभारी सीमा केशरवानी संचालक पदमा सिंह सहयोगी राजश्री सुशीला मीना संज्ञा सहित नगर व ज़िले की तमाम महिलाओं ने योग किया और योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में लोगों को बताया और प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया