रामपुर बिलासपुर :- जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील के आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कुछ कोटेदार काफी समय से जमकर घटतौली कर रहे हैं। इसमें उपभोक्ताओं में आक्रोश है।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुछ कोटेदार विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की शह पर लंबे समय से राशन की घटतौली कर रहे हैं। आरोप है कि कोटेदार पांच किग्रा राशन पर 1kg-or 500 ग्राम राशन की कटौती कर लेते हैं। विरोध करने पर उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करते हैं और उनका राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी भी देते हैं।
राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी मिलते ही उपभोक्ता शांत हो जाते हैं और पांच किग्रा राशन के स्थान पर चार ‘- साढ़े चार किग्रा राशन लेकर चले जाते हैं, जो उपभोक्ता राशन कम नहीं लेते हैं उनके राशन कार्ड निरस्त भी हो जाते हैं। यह स्थिति पिछले काफी समय से बनी हुई है।
जागरूक लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर कई बार आकर्षित भी कराया, लेकिन अब तक इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इससे कोटेदारो के हौसले बुलंद हैं। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी आंखें बंद किए हुए हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार कम राशन दिए जाने का कोई नियम नही है। यदि घटतोली की कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच कर। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिय। लेकिन बिलासपुर तहसील में ऐसा नहीं है यहां पर प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा कोटेदारों से80 rs प्रति कुंतल के हिसाब से वसूली कराई जाती है इस वसूली को खाद एवं रसद विभाग बिलासपुर के कार्यालय में प्रमाण पत्र का नाम दिया गया है कुछ गांव में चार किलो राशन बटवाने के नाम पर मोटी रकम लेकर राशन डीलर को खुली छूट दे दी जाती है जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त है तो सिस्टम में कैसे सुधार सकता है उपभोक्ताओं को तो हर तरफ से नुकसान है कभी कोटा डीलर की तरफ से कभी अधिकारियों की तरफ से उपभोक्ताओं की तो शिकायत ही दवा दी कार्यालय में उपभोक्ताओं की शिकायत नहीं सुनी जाती बल्कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है