रामपुर*
*थाना बिलासपुरः- जान से मारने की नियत से फायर करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मे अभियुक्त 12 बोर बन्दुक के साथ गिरफ्तार ।*
दिनांक 13.07.2024 को अभियुक्तगणों द्वारा वादी श्यामलाल वन रक्षक बीट प्रभारी अम्बरपुर स्वार रेंज एवं वादी के साथियों के ऊपर फायर कर घायल कर देने व वादी के साथियों द्वारा अपनी मोटर साईकिलो को अपनी जान बचाने के लिए ग्राम पहाडपुर की ओर लेकर भागने पर अभियुक्तगणों द्वारा वादी के साथियों का पीछा कर ग्राम पहाडपुर में महेन्द्र सिंह के घर के सामने वादी व वादी के साथियों को घेरकर मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना बिलासपुर पर मु0अ0सं0 -170/24 धारा 191(2) /191(3) /190 ,109(1), 121(2) ,126(2), 115(2) बीएनएस बनाम 1.दीपा पुत्र सतनाम सिंह 2. परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र प्रीतम सिंह 3. मनोज दूबे पुत्र श्रीकृष्ण निवासीगण ग्राम चन्देला थाना बिलासपुर जनपद रामपुर व अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण 1. सिकन्दर पुत्र गुरदीप सिंह नि0 ग्राम बेरखेडा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, 2. गोल्डी पुत्र जसवन्त नि0 ग्राम मनूनगर थाना बिलासपुर, रामपुर प्रकाश में आये । दिनांक 27.07.2024 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सिकन्दर पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम बेरखेडा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को रूद्रपुर बाईपास माटखेडा पुल के नीचे से 12 बोर बन्दुक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
जान से मारने की नियत से फायर करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मे अभियुक्त 12 बोर बन्दुक के साथ गिरफ्तार
