🅰️दिल्ली
में बेहद दुखद घटना-
दिल्ली के राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटरों की बेसमेंट में चलायी जा रही लाइब्रेरी में इतनी तेज़ी से भरा बरसात नाले का पानी
कि छात्रों का निकलना दूभर हो गया
अब तक तीन की जान जा चुकी है
रेस्क्यू करने पहुंची @NDRFHQ की टीम ने 2 छात्राओं का शव बीती रात ही बरामद कर लिया था,वहीं एक छात्र का शव आज सुबह बरामद हुआ
एक चश्मदीद छात्र ने कहा, “ 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद हुई, करीब 35 बच्चे मौजूद थे. हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया
इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट से ऊपर निकल रहे थे , लेकिन पानी इतनी तेज आया कि कुछ छात्र फंस गए और दो से 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया
बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिख नहीं रहा था.”