रामपुर:-
किसान यूनियन ने राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन।
मंगलवार रामपुर किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट रामपुर में पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत एकत्रित हुए और विभिन्न किसान समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जिले का कोई भी विभाग किसानो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा इस समय धान की फसल में सिंचाई की आवश्यकता है लेकिन नहरें साफ न होने के कारण उसमें पानी नहीं चल पा रहा जबकि सरकार रामपुर नहर विभाग को करोड़ों रुपये का सालाना बजट देती है इसके बावजूद भी पूरे जिले में किसी भी नहर की मानक अनुरूप सफाई नहीं हुई उन्होंने आगे कहा शहरी गरीब बस्तियों में सफाई कर्मी और सफाई नायक सफाई नहीं करना चाहते कई-कई महीने तक यहां पर सफाई नहीं की जाती काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट के दर्जनों ब्लॉकों के सौचालयों के गटरों स्लैब टूट गए हैं और गंदा पानी आवासों के अंदर जा रहा है इस संबंध में कई बार नगर पालिका परिषद रामपुर और अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार सागर नईम खान मुशाहिद हुसैन जीनत खान इरशाद पाशा मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद फरमान विनोद कुमार राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे.