गुमशुदा महिला का मिला कंकाल बिलासपुर में


रामपुर:-                                    उत्तराखंड सीमा की रुद्र बिलास चौकी सीमा में एक लापता नर्स का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने 30 जुलाई से लापता युवती की उसके कपड़ों व अन्य सामान से उसकी शिनाख्त रुद्रपुर निवासी 33 वर्षीय तस्लीम जहां के रूप में की।  गुरुवार देर शाम काशीपुर रोड से वसुंधरा अपार्टमेंट डिबडिबा को जाने वाली सड़क से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में कुछ लोगों ने कंकाल देखा। कंकाल की खबर आग की तरह फैल गई। उसके बाद आसपास के ग्रामीणों की वहां भीड़ लग गई। सूचना पाकर रुद्र-बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह सहित पुलिस दलबल मौके पर पहुंचे

कंकाल को कब्जे में कर आसपास सघन चेकिंग की गई। कपड़े व अन्य सामान से उसकी पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर की इंद्रा चौक कोतवाली रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी 33 वर्षीय तस्लीम जहां पुत्री नफीस अहमद के रूप में हुई। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई, उसके बाद रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटी के शव की पहचान करते ही उनके होश उड़ गए। मृतका के पिता नफीस अहमद ने बताया उनकी पुत्री एक हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। 30 जुलाई की सुबह घर से अस्पताल में ड्यूटी के लिए निकली थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने उसकी रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता सहित परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या करने के आशंका जताई

बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस भी हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।आखिर युवती को क्यों मारा गया। परिजन तो हत्या की आंशका जता रहे हैं। पुलिस भी इस मामले के खुलासे के लिए कंकाल मिलने के बाद से ही पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस युवती के फोन के जरिए भी क्लू तलाशने में जुट गई है। आखिर नर्स की किसी से क्या दुश्मनी रही होगी,जोकि मारने के बाद उसको झाड़ियों में फेंक दिया गया। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!