भाकियू ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर कलक्ट्रेट गेट पर किया विरोध प्रदर्शन अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


जनपद रामपुर:-

जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल और प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर राधा रोड के निकट एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की ओर चल दिए। इसके बाद किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमे प्रमुख मांगे एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए। जिले मे आवारा पशुधन के लिए अभी तक गांवों में गौ शालाओं का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके कारण आए दिन किसानों के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं तत्काल गांवों में गौ शालाओं का निर्माण कराया जाये

जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसको तत्काल सही कराया जाए और जर्जर तारों को बदला जाए

जिले भर की तहसीलों में लेखपालों द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए कई कई वर्षो से जिले में जमे लेखपालों का ट्रांसफर जिले से बाहर किया जाए और इनकी संपत्ति की जांच कराई जाए

जिले में नहरों की सफाई के नाम पर विभाग बहुत बड़ा खेल कर रहा है जिसकी जांच कराई जाए इसके अतिरिक्त किसानों ने यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है इस मौके पर राहत बली खान, दरियाव सिंह,जागीर सिंह,मंजीत सिंह अटवाल,जुबैद आलम, जजवीर सिंह,लखविंदर सिंह गिल,अजीत सिंह,सलामत जान,अय्यूब अली,मोहम्मद मुस्तकीम,राम बहादुर,यामीन खान,नल सिंह यादव,रामोतार,राशिद चौधरी,मोहम्मद तालिब,राजपाल आदि चौधरी,जब्बार,छिद्र नेता,हाजी असलम,मित्र पाल,सलीम,अशोक सागर,महंदी हसन,गुलाम मोहम्मद अमीर अहमद आदि लोग शामिल हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!