धड़ल्ले से फलफूल रहा घरेलू गैस सिलेंडरों से अ‍वैध रिफिलिंग का कारोबार, जिम्मेदार अंजान


जनपद रामपुर:-

*जिला पूर्ति विभाग के जिम्मेदार चंद सुविधा शुल्क के चक्कर में आम आदमी के जीवन से कर रहे खिलवाड़*

*रामपुर।* जिला प्रशासन के नाक के नीचे से चल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार वही ज्यादातर रहवासी क्षेत्रो में लोगों की जान जोखिम में डालकर अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं स्थानीय थाना पुलिस भी इनकी निगरानी नहीं करती है।  इसलिए अवैध रिफिलिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम यह काम कर रहे हैं। सबसे खास देखने बाली बात यह है कि गैस रिफिलिंग सेंटर में अग्निशामक संयंत्र भी नही है किसी भी सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते समय लीकेज होने पर कोई बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी चंद सुविधा शुल्क के लालच में आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

*एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से चल रहे रिफिलिंग*

विभागीय सूत्रों के अनुसार अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार एजेंसी संचालकों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है। आम जनता के हक के सिलेंडर सीधे इन अवैध काम करने वालों को बेच दिए जाते हैं। जनता को गैस सिलेंडर की कमी बताकर तारीख दी जाती है। इसके बाद भी जिला प्रशासन इन गैस एजेंसी पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में इनके हौंसले बुलंद हैं और कार्रवाई का भय नहीं होने के कारण अवैध कारोबार करने वाले लोग गैस एजेंसी संचालकों के साथ मिलकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

*अवैध शराब की पैकारी के तर्ज में एजेंसी की साठ गांठ से जगह-जगह चल रहा गैस रिफलिंग का कारोबार*

इन दिनों जिले में अवैध शराब की पैकारी की जा रही थी जिस पर आबकारी विभाग एक्शन में दिख रहा और जिले में कार्यवाही भी कर रहा है। ठीक उसी के तर्ज में जिले में अवैध रिफिलिंग का कारोबार तेजी से चल रहा है लेकिन खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी भी हो सकती है कोई अप्रिय घटना आखिरकार जिम्मेदार कौन ?

*दरअसल* सूत्रों की माने तो खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की साठ गांठ से ही जिले में फल फूल रहे अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार जगह-जगह रियासी इलाकों में बहुत तेजी के साथ चल रहा कालाबाजारी का खेल लेकिन आज तक नही हुई कोई कार्यवाही।

*अब देखना दिलचस्प होगा की क्या रामपुर जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर क्या कुछ कार्यवाही करता है।*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!