FSDA व STF ने पकड़ा करोड़ों का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन


*_लखनऊ में अवैध कारोबार का भंडाफोड़; यूपी FSDA व STF ने पकड़ा करोड़ों का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे_*
लखनऊ : राजधानी में बड़े पैमाने पर चल रहे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध कारोबार का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) व एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है. दावा है कि इस दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए एसटीएफ की टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एफएसडीए और एसटीएफ की टीम ने जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि काफी दिनों से लखनऊ में ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का कारोबार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी : गुरुवार को एसटीएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, तस्कर बुधवार सुबह 11:00 बजे बंगला बाजार चौराहे से तेलीबाग रोड पर सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने स्कॉर्पियो गाड़ी से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करने के लिए निकले थे. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसटीएफ व एफएसडीए की टीम पहले से ही उस स्थान पर मुस्तैद थी. थोड़ी देर बाद स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई देने पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से रखी हुई दो बोरियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया गया. दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पारा थाना अंतर्गत मायापुरम में बने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए.

गाय व भैंस के दूध बढ़ाने में होता है इस्तेमाल : ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने सब्जियां एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है. यह इंजेक्शन आम जनमानस तथा जानवरों के लिए बहुत ही घातक होता है.

आशियाना थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा : गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आशियाना में औषधि प्रशासन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. दावा है कि पकड़े गए तस्करों के पास से 2 लाख अस्सी हजार ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 1.37 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत मायापुरम कॉलोनी निवासी अनमोल पाल तथा हरदोई जनपद के थाना संडीला अंतर्गत ग्राम गोगांव निवासी दिनेश कुमार को मौके से एसटीएफ तथा एफएसडीए की टीम में गिरफ्तार किया है.

बिहार से लाकर होती थी तस्करी : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पकड़े गए तस्करों ने बताया कि हम लोग बिहार राज्य से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते हैं. जिसे आवश्यकता अनुसार अपने हिसाब से अलग-अलग साइज के ऐम्पूल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आसपास के जिलो में करते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!