बरेली जनपद :- फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जीएनएम की छात्रा के परिजनों के अनुसार क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी ने शादी का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया। सुबह आरोपी छात्रा को घर के दरवाजे से जबरन उठा ले गया।
फरीदपुर से करीब चार किलोमीटर दूर बीसलपुर रोड पर पुलिया के समीप बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छात्रा को ढूंढने के लिए उसके परिजन प्रयास करने लगे।तभी किसी ने बताया कि छात्रा को जबरन बीसलपुर की तरफ आरोपी लेकर गया है। जिसके बाद उसके परिजन छात्रा को ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे व छात्रा को घर ले आए। पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
दुष्कर्म का मुकदमा लिखने में पुलिस ने छह बार तहरीर बदलवाई। पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर उसने जब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।