*भेड़ियों का आतंक:अब भेड़ियों से लड़ेंगे भाजपा विधायक,एक हाथ में बंदूक तो दूसरे हाथ में टॉर्च, 6 बच्चों समेत 7 की मौत*
बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है।लोगों पर ये भेड़िए हमला कर रहे हैं।अब तक एक बुजुर्ग महिला और छह बच्चों की मौत हो चुकी है। इन भेड़ियों का आतंक इस कदर है कि लोग दहशत से घरों में दुबके हुए हैं।पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम इन भेड़ियों को आबादी वाले क्षेत्र से भगाने के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन इन भेड़ियों के हमले नहीं रुक रहे हैं।अब तो भारतीय जनता पार्टी से महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी मैदान में उतर गए हैं।विधायक बंदूक और टार्च लेकर गांव-गांव जाकर पहरेदारी कर रहे हैं।ताकि बच्चों और महिलाओं को भेड़ियों से बचाया जा सके।विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
भेड़िए हमला जिले के महसी इलाके में कर रहे हैं।डेढ़ महीने में ये भेड़िए महसी इलाके के गांवों में एक बुजुर्ग महिला और छह मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुके हैं।वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन भेड़ियों को पकड़ा है, लेकिन इसके बाद भी भेड़िए अभी भी हमला कर रहे हैं।इन भेड़ियों के हमले से वन विभाग,पुलिस और जिला प्रशासन ही नहीं आसपास के गांव वाले भी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में एक महिला और छह बच्चों को भेड़िए अपना निवाला बना चुके हैं।इन भेड़ियों का आतंक इस कदर है कि शाम होते ही हम लोग भय के साए में घरों के भीतर दुबकने पर मजबूर हैं।वन विभाग और लखनऊ चिड़िया घर के अधिकारी इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए सभी जुगत अपना चुके हैं,लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। वन विभाग,चिड़ियां घर के अधिकारी, पुलिस और जिला प्रशासन तक इन भेड़ियों से परेशान हैं।
वहीं रविवार देर रात महसी विधायक सुरेश्वर सिंह इलाके के तमाम ग्रामीणों के साथ रात्रि भ्रमण पर निकले।
भाजपा विधायक ने कहा कि परिवारों को बचाना है तो जागते रहिए,बाकी इस जानवर को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जा रही है।विधायक ने कहा कि सरकार को इसमें हस्ताक्षेप करना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए।कहीं भेड़िए की आड़ में कोई और तो मासूमों पर हमला नहीं कर रहा,क्योंकि परसों मिले एक बच्ची के शव के बाद शंका और भी गहरी होने लगी है,जिस तरह बच्चों के पैर और हाथ काटकर अलग किया गया है।शायद ये किसी जानवर का हमला नहीं हो सकता है। विधायक ने पुलिस प्रसासन पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि जल्द इसकी जांच करानी चाहिए।