जनपद संभल: जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है. चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.मामला रजपुरा थाना इलाके के अनूपशहर रोड स्थित ग्राम भोपतपुर का है जहां सोमवार सुबह 7:00 बजे के करीब भीषण हादसा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के करीब 12 लोग जंगल जाने के लिए इकट्ठा हुए थे और सड़क किनारे बैठ गए थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद गाड़ी को छोड़कर चालक भाग निकला.