जनपद रामपुर:-
भारतीय किसान यूनियन एकताशक्ति ने राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान, जिला अध्यक्ष डॉ उवैस खान के नेतृत्व में दर्जनों किसान जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे वहाँ जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिला अधिकारी को सेंजनी नानकार में गाटा संख्या 254 में बन रहे डंपिंग एरिया को गाटा संख्या 507 में स्थानांतरित करने की अपील की उन्होंने बताया कि जहाँ डंपिंग ग्राउंड बन रहा है वह आबादी नजदीक है जिस से बीमारी होने का खतरा है
व्यवस्था के हिसाब से भी डंपिंग ग्राउंड बस्ती से दूर होना चाहिए जिस की शिकायत आज जिला अधिकारी महोदय से की गई जिस को संज्ञान में लेते हुए उन की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी रामपुर ने जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान, डॉ उवैस खान, फैजान, हम्माद, रेहान यासीन आदि किसान मौजूद रहे